उत्तर प्रदेशराज्य
पूछताछ के लिए अदालत से मांगी तीन दिन की रिमांड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने IPS अफसर अरविंद सेन यादव से पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत से उनकी कस्टडी मांगी है। पुलिस ने कहा है कि सेन का आवाज का नमूना भी लेना है इसलिए उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में दे दिया जाए।
विशेष जज संदीप गुप्ता ने पुलिस की इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख नियत की है। सेन ने पशुधन घोटाला मामले में बुधवार को सरेंडर किया था उसके बाद से वह जेल में है। दूसरी ओर पुलिस ने इस केस में सह अभियुक्त आशीष राय के भी आवाज का नमूना लेने की अर्जी दी है। जिस पर 1 फरवरी को सुनवाई होगी।