उत्तर प्रदेशराज्य

गन्ने के खेत में मिला नवजात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : रामकोट थाना क्षेत्र के गद्दीपुर चितहरी ग्राम पंचायत में ईट भट्टे के समीप गन्ने के खेत में शिशु मिला है। इसके पैर में जिला महिला अस्पताल का टैग भी लगा हुआ है। शिशु गांव के प्रधान संतोष कुमार लेकर महिला अस्पताल पहुंचे हैं, जहां भगवानपुर की निर्मला उस शिशु को गोद लेने को तैयार हो गई हैं। निर्मला का कहना है कि उनके चार बेटे हैं, लेकिन बेटियां नहीं है इसलिए इस नवजात बच्ची को वह गोद ले रही हैं।

सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के गद्दीपुर चितहरी ग्राम पंचायत में ईट भट्टे के समीप गन्ने के खेत में शिशु मिला है

प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे के दौरान ईट भट्टे के समीप राजेंद्र के गन्ने के खेत के पड़ोस में कुछ बच्चे खेल रहे थे उन बच्चों ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी तो वे उसके पास पहुंच गए। बच्ची को रोते निकलते देख उन बच्चों ने अपनी माताओं को जानकारी दी कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची और उस नवजात शिशु को उठाकर उसके मुंह में लगी घास और मिट्टी को साफ किया। शिशु पर काफी चीटियां भी थीं, उन्हें हटाया। फिर मामले की सूचना उन महिलाओं ने प्रधान संतोष कुमार को दी। मौके पर पहुंचे संतोष ने देखा नवजात बच्ची के शरीर में जिला महिला अस्पताल का टैग लगा हुआ था तो वह उसे सीधे महिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। उधर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुषमा कर्णवाल का कहना है कि नवजात शिशु के महिला अस्पताल का टैग लगा हुआ है और वह गन्ने के खेत में मिला है। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि संबंधित नवजात बच्ची गन्ने के खेत तक कैसे पहुंची, इस संबंध में वह जानकारी जुटा रही हैं।

Related Articles

Back to top button