उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश में खुलेंगे 13 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :  प्रदेश में 13 नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) द्वारा तय किए गए नए मानकों के अनुसार इनका निर्माण कराने के लिए शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वित्त व्यय समिति द्वारा तय की गई संशोधित लागत को मंजूरी दे दी गई। प्रायोजना की लागत 200 करोड़ रुपये से अधिक होने के कारण मंजूरी ली गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इन नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बाद प्रदेश के 45 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने के लिए वह तेजी से कदम बढ़ा रही है। बैठक में अयोध्या में 343 गांव और शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब अयोध्या का दायरा 872.81 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।

एनएमसी के मानक के अनुसार निर्माण के लिए संशोधित लागत को मंजूरी। अब 45 जिलों में होंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज हर जिले में खुलेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज केंद्र सहायतित योजना के अंतर्गत जिला अस्पतालों व रेफरल अस्पतालों को उच्चीकृत कर बनाए जा रहे हैं। मंत्रिपरिषद ने राजकीय मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी के लिए संशोधित लागत 288.70 करोड़ रुपये को मंजूरी दी। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए कानुपर देहात में 283.37 करोड़, कुशीनगर में 281.45 करोड़, औरैया में 280.16 करोड़, सोनभद्र में 249.98 करोड़, गोंडा में 281.71 करोड़, कन्नौज में 274.18 करोड़, कौशांबी में 303.62 करोड़, सुल्तानपुर में 270.92 करोड़, ललितपुर में 287.57 करोड़, पीलीभीत में 284.60 करोड़ और बुलंदशहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 269.44 करोड़ रुपये के संशोधित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बढ़ गया अयोध्या का दायरा, गोंडा व बस्ती के गांव भी शामिल

प्रदेश सरकार श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए उसका विस्तार कर रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अयोध्या में 343 गांव और शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब अयोध्या का दायरा 872.81 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।

कैबिनेट में अयोध्या विकास क्षेत्र का दायरा बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव आवास विभाग ने रखा। कैबिनेट ने अयोध्या के 154 राजस्व गांव, गोंडा के 63 और बस्ती के 126 गांव को अयोध्या विकास क्षेत्र में शामिल करने का फैसला लिया। यानी अयोध्या विकास क्षेत्र में अब 343 गांव और शामिल कर लिए गए हैं। यहां की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 873373 है।

Related Articles

Back to top button