यूपी में कोरोना फिर से बेकाबू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना फिर से बेकाबू होता जा रहा हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 904 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमण से रिकवर होने वाले मरीजों की वजह से एक्टिव केस घटकर 4852 हो गए हैं। 2 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा बिगड़े हालात लखनऊ में हैं। यहां एक दिन 147 मरीज सामने आएं। राजधानी के शहरी इलाके एक बार फिर कोरोना के हब बनकर उभरे हैं। इस बीच शासन की गाइडलाइन के मुताबिक एक बार फिर कोरोना आइसोलेशन वार्ड में लगे बेड़ बढ़ाए गए हैं।
लखनऊ में आलमबाग में सबसे ज्यादा संक्रमित
राजधानी ज्यादा संक्रमित आलमबाग में मिले हैं। यहां 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। केसरबाग व इंदिरा नगर में 13-13 लोग संक्रमित मिले हैं। अलीगंज और सरोजनीनगर में 21 लोग संक्रमित मिले हैं। चिनहट में 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं। एनके रोड व रेडक्रास में सात-सात लोग चपेट में है। सिलवर जुबली में 4 लोगों में वायरस पाए गए हैं।
1 लाख से कम है डेली टेस्टिंग काउंट
गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में में कुल 73 हजार 408 सैंपल की जांच हुई। टेस्टिंग बढ़ाने के सीएम के आदेश के बाद अभी तक इसे बढ़ाया नहीं गया हैं। विभागीय अफसरों की माने तो इसमें लगातार इजाफा करने का प्रयास किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 1 हजार 167 संक्रमित रिकवर हुए। फिलहाल प्रदेश में कुल 4 हजार 578 एक्टिव केस हैं।