उत्तर प्रदेशराज्य

गणतंत्र दिवस पर LDA की झांकी को मिला प्रथम स्थान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊविधानभवन पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को 22 झांकियां प्रदर्शित की गईं। लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी को पहला स्थान मिला। राजभवन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला, जबकि उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिवार कल्याण, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन व उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की झांकियों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज, उप्र सिंधी अकादमी व सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकी समिति के अध्यक्ष एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम में ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगी।

महापुरुषों के मॉडल रूप को दिखाया गया

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल व प्रधानमंत्री आवास की थीम पर झांकी निकाली थी। आगे बसंतकुंज योजना में कमल के फूल की आकृति में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को दर्शाया गया। साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं, म्यूजियम व मेडिटेशन सेंटर को मॉडल रूप में दर्शाया गया।

Related Articles

Back to top button