उत्तर प्रदेशराज्य

IPL की वजह से कम न हो जाए वोटिंग प्रतिशत

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में 4 मई को निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसमें शहर की सरकार चुनी जाएगी। मेयर और पार्षद पद के लिए वोटिंग होगी। लेकिन, क्रिकेट की लोकप्रियता चुनाव के वोटिंग प्रतिशत पर असर डाल सकती है। दरअसल, 4 मई को ही IPL में लखनऊ और चेन्नई का मैच है। इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खेलेंगे। वह चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं।

जानकारों का कहना है कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच का क्रेज काफी ज्यादा है। स्थिति यह है कि 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के आधे से ज्यादा टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं।

मैच दोपहर 3.30 बजे से है। ऐसे में एक बजे से ही एंट्री ही शुरू हो जाएगी। जबकि चुनाव सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। ऐसे में लखनऊ समेत आस- पास के जिलों का एक बड़ा तबका मैच के चक्कर में वोटिंग से वंचित रह सकता है। आस- पास के जिलों से आने वाले लोगों को और पहले घर से निकलना होगा। 4 मई को यूपी के 37 जिलों में चुनाव होना है।

मैच नहीं हुआ तो होगी निराशा
पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के लोग चुनाव में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में कानून व्यवस्था का हवाला देकर चुनाव को टाला भी जा सकता है। लेकिन, इससे भी क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगेगी। इकाना स्टेडियम में पहली और शायद आखिरी बार लोग धोनी को खेलते देखने का सपना अधूरा रह जाएगा। इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान है। यहां पर सात मैचों में दो मैच कराया जा चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैच यहां पर जीत लिए है।

समय से होंगे चुनाव
लखनऊ DM सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया को बताया कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मैच के आयोजन को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। इस मामले में जल्द ही बैठक की जाएगी और उसके बाद भी कुछ बताया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button