उत्तर प्रदेशराज्य

डिग्री कालेज के शिक्षकों ने किया पूर्ण बहिष्कार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में महाविद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। पुरानी पेंशन लागू करने, अधिवर्षता आयु 65 वर्ष किए जाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने यह कदम उठाया है। शिक्षक न होने की वजह से श्री जय नारायण मिश्र पीजी कालेज में सुबह नौ बजे से होने वाली परीक्षा 9.30 बजे के बाद शुरू हो पाई। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के सचल दल को ड्यूटी के लिए भेजा गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के नेतृत्व में महाविद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। 

बीते नौ दिसंबर को लुआक्टा ने शिक्षकों की मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया था। कई चरण के आंदोलन के बाद भी सरकार से कोई वार्ता न होने से नाराज शिक्षकों ने अब परीक्षा बहिष्कार कर दिया है। इनमें दो सौ से ज्यादा शिक्षक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button