फाइलेरिया से बचाव के अभियान शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में सोमवार को 19 जिलों में फाइलेरिया से बचाव के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की शुरुआत हुई। इन जिलों में लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए डाई एथिल कार्बामेजिन (डीईसी) व एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने पर जोर दिया जाए। ऐसे लोग जो दवा खाने से इन्कार करें, उन्हें दवा खाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही जिन लोगों को दवा खिलाई जा रही है, उनका ब्योरा प्रतिदिन आनलाइन उपलब्ध कराया जाए।
जिन जिलों में फाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीए अभियान का शुभारंभ किया गया उसमें अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बरेली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, महोबा, मऊ, पीलीभीत, भदोही, शाहजहांपुर, लखनऊ, सोनभद्र व बाराबंकी शामिल है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि डा. भूपेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।