यूपी में पहले स्थान पर ये विश्वविद्यालय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने शोध के जरिए एक बार फिर मुकाम हासिल किया है। इस बर नेचर इंडेक्स रैंकिंग में राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लखनऊ विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिला है। वहीं, देश के सभी शैक्षिक संस्थानों की रैकिंग में लवि 71वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल 94वां स्थान था। सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह सूचना जारी की।
लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि नेचर इंडेक्स रैंकिंग में इस वर्ष 71वां स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देश के सभी विश्वविद्यालयों के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय का 30वां स्थान है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल नेचर की रैंकिंग एक दिसंबर 2020 से 30 नवंबर 2021 के दौरान प्रकाशित नैचुरल साइंसेज के चुने हुए 82 अंतरराष्ट्रीय उच्च स्तरीय शोध जर्नल में किसी संस्थान के प्रकाशन आउटपुट पर आधारित हैं।