बढ़ती आबादी पर घटते उपकेंद्रों को राहत देंगे दो नए उपकेंद्र
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :राजधानी के गोमती नगर में पिछले कई सालों से लेसा नए उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन मांग रहा था, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) महीनों की खोजबीन के बाद विनम्र खंड और विशेष खंड में उपकेंद्रों के लिए जमीन देने जा रहा है। इन जमीनों के मिलने से लेसा गोमती नगर की बिगड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर सके और जो उपकेंद्र ओवर लोडेड चल रहे हैं, उनका बोझ कम कर सकेगा।
ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि एलडीए ने जो जमीनों पर उपकेंद्र बनाकर दिए थे और कालोनी जिस हिसाब से बनाई थी, उसके हिसाब से उपकेंद्र कम पड़ गए। क्योंकि आवासीय परिसरों में दशकों से वाणिज्यक गतिविधियां शुरू हो गई, जहां पांच किलोवॉट लोड उपभोक्ता को चाहिए था, वहीं शोरूम में वह 25 किलोवॉट कनेक्शन लिए है। वहीं बिजली की डिमांड हर साल बढ़ रही है। कूलरों का स्थान एसी ने ले लिया है। गोमती नगर की कुछ कालोनियां ऐसी हैं जहां साठ फीसद लोगों के कनेक्शन चार से पांच किलोवाट के हैं, यही नहीं दस फीसद ऐसे उपभोक्ता भी है जिनके यहां पांच किलोवॉट से ऊपर है। तीन से चार फीसद बीस किलोवॉट से ऊपर वाले उपभोक्ता हैं। गोमती नगर में पिछले कुछ सालों में मॉल भी कई खुलने के साथ ही शोरूम भी धड़ल्ले से खुले हैं।
इन दो खंडों में एलडीए देगा जमीन
गामती नगर योजना में विनम्र खंड में 1674.38 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल का भूखंड दिया जाएगा। इसी तरह विशेष खंड में 764 वर्ग मीटर का भूखंड देने की तैयारी है। इन दोनों जमीनों पर बिजली विभाग अपने उपकेंद्र तैयार करेगा।