पोषण करने वालों का शोषण करना बंद करे बीजेपी सरकार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :समाजवादी माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर लगाता खनऊ :हमलावर हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिर ट्वीट कर लिखा कि सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज मांगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। भाजपा सरकार पोषण करने वालों का शोषण करना बंद करे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ‘सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज मांगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में जैसा अन्याय देश के अन्नदाता किसान के साथ हो रहा है, वैसा आजाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ। एक पखवाड़े से खुले आसमान के नीचे ठंड में कांपते किसान सरकार से अपनी व्यथा कथा सुनाने सड़क पर हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। अपने मन की बात देश को जबरन सुनाने वाले किसानों की बात सुनने को कोई तैयार नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि किसान आंदोलन भारत के लोकतांत्रिक मूल्य की पुन: स्थापना का भी आंदोलन है। सरकार के सभी फैसलों में आम जनता की भागीदारी होनी चाहिए, सरकार की मनमानी नहीं। भाजपा हताश है, क्योंकि किसानों के साथ जनता भी जुड़ती जा रही है।