अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 17 दिसंबर से शुरू
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : हरियाणा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Bhagavad Gita) का आयोजन 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन 25 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली छात्र शामिल होंगे। गीता महोत्सव में सामूहिक रूप से भगवद गीता के 19 श्लोकों का पाठ किया जाएगा। इसके मुताबिक बयान में कहा गया है कि 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन मोड के माध्यम से पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस संबंध में लगभग 9,000 छात्र कुरुक्षेत्र से होंगे, जबकि अन्य छात्र राज्य के शेष 21 जिलों से होंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि COVID-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस बार सभी स्कूल प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं अगर राज्य में स्कूलों के खुलने की बात करें तो कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 14 दिसंबर से स्कूल खोलने की तैयारी की गई है। राज्य में तैयारी की जा रही है कि 14 दिसंबर से स्कूल खोले जाएं, जिससे कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। हालांकि स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए अपने पैरेंट्स की लिखित में अनुमति लेनी जरूरी होगी।