अन्तर्राष्ट्रीय

बाइडन सरकार में पूर्व सैन्य जनरल लॉयड ऑस्टिन होंगे रक्षा मंत्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन बेहद सोच-समझकर अपने साथियों का चुनाव कर रहे हैं। बाइडन ने सेवानिवृत्त सैन्य जनरल लॉयड ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है। खबरों में इस बारे में दावा किया गया है।

सीनेट की मंजूरी मिल जाने पर ऑस्टिन रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी होंगे।

रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी

सीनेट की मंजूरी मिल जाने पर ऑस्टिन रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी होंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यालय ने ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुने जाने संबंधी खबरों की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि बाइडन क्रिसमस के पहले रक्षा मंत्री समेत अपनी कैबिनेट के कुछ और सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे।

अमेरिकी सेंट्रल कमान के थे कमांडर

न्यूज वेबसाइट ‘पोलिटिको’ ने सोमवार को बताया, ‘सेवानिवृत्त जनरल लॉयड ऑस्टिन को पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। हालांकि, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के रक्षा मंत्री पद के लिए उनके चुने जाने की उम्मीद कम ही थी।’ सीएनएन ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि बाइडन ने अमेरिका की सेंट्रल कमान के पूर्व कमांडर ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है।

 

Related Articles

Back to top button