अन्तर्राष्ट्रीय

कमला हैरिस ने दी राहत

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्‍ट्रपति  कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अमेरिकियों को आश्‍वासन दिया है कि जिनकी वार्षिक आय 400,000 USD डॉलर से कम होगी। साथ ही उन्‍होंने यह आग्रह किया कि जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन, कार्पोरेशन और सबसे अमीर वर्ग को अपना निर्दिष्‍ट शेयर का भुगतान करना होगा।

हैरिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘राष्‍ट्रपति बाइडन कार्पोरेशन बनाएंगे और अमीर वर्ग के लोग अपना शेयर उसमें देंगे लेकिन सलाना 400000 डॉलर कमाने वालों को एक पैसे का भुगतान करने को नहीं कहा जाएगा।’ इससे पहले हैरिस व उनके पति डगलस एमहॉफ  वाशिंगटन के एक बेकरी की दुकान के पास रुके थे। हैरिस ने कहा कि ऐसी दुकानें राष्ट्र के दिग्गजों, सैन्य परिवारों और देखभाल करने वालों को सशक्त बनाती हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘उन सबों के प्रति मैं आभारी हूं जो हमारे समुदाय के दिग्‍गजों को अपना समर्थन देते हैं।’

अमेरिकी मीडिया ने डेमोक्रेट बाइडन को बतौर विजेता मैदान में उतारा है। हालांकि अभी रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हार नहीं मानी है और इसके लिए कानूनी जंग के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

56 वर्षीय हैरिस ने इतिहास रच दिया है। वो पहली अश्‍वेत महिला हैं जो देश की उपराष्‍ट्रपति चुनी गई हैं। इस बीच टीवी सुपरस्‍टार ओपरा विनफ्रे (TV superstar Oprah Winfry) ने पीपुल (PEOPLE) को दिए गए इंटरव्‍यू में कहा कि हैरिस का चुनाव अद्भुत है।  मुझे लगता है कि दुनिया की महिलाओं के लिए उनके जो मायने हैं वो असाधारण हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले विनफ्रे ने जो बाइडन और कमला हैरिस के समर्थन में एक बड़े शिक्षा अभियान का आयोजन किया था।

Related Articles

Back to top button