उत्तर प्रदेशराज्य

इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का बयान दर्ज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :क्राइम ब्रांच के निलंबित इंस्पेक्टर राकेश यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला एसपीओ के सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। रविवार को पुलिस ने महिला के बयान लिए थे। वहीं होटल में जाकर निरीक्षण किया और सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है।

क्राइम ब्रांच के निलंबित इंस्पेक्टर राकेश यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला एसपीओ के सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

दुष्‍कर्म का मामला दर्ज

सासनी गेट निवासी अनुसूचित जाति की महिला एसपीओ ने क्वार्सी थाने में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी के दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की जांच कर रहे इंस्पेक्टर ने होटल में कागज देने के बहाने बुलाया और दुष्कर्म किया। एसएसपी को बातचीत की अॉडियो सुनाईं तो इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने थाने के सामने बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। सीओ अनिल समानिया ने बताया कि महिला एसपीओ के आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना करीब डेढ़ महीने पुरानी है। विकास होटल के सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दी है।

Related Articles

Back to top button