रात में सख्ती दिन में कोई पूछने वाला नहींं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरकार के नाइट कर्फ्यू का असर दिखने लगा है। पुलिस प्रशासन भी इसको सख्ती से लागू कराने में लगा गया है। रविवार रात शहर के कई इलाकों और क्लब , बार, बाजार का दौरा किया तो पता चला कि 11 बजे तक की बंदी पर सख्ती से पालन होने लगा है। हालांकि गाड़ियों के आवागमन पर कोई खास चेकिंग नहीं हो रही है। एक तरफ जहां रात में पूरी तरह सख्ती दिखाई जा रही वहीं दूसरी तरफ दिन में भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए कोई पहल नहीं होती है। लखनऊ धारा 144 लागू होने के बाद भी एक – एक साथ पर सैकड़ों लोग एकत्र हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ राजनीतिक कार्यक्रम में होती है।
गोमती नगर विभूति खंड, 1090, हजरतगंज, बापू भवन, हुसैनगंज, बार्लिंग्टन चौराहा समेत कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान यह नजारा देखने को मिला। सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात थी। इसके अलावा कुछ जगहों पर आने – जाने वालों से बताया जा रहा था कि वह जल्द घर पहुंचे। सरकार के इस फैसले से कारोबारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि क्या सभी नियम हम कारोबारियों के लिए है। राजनीतिक दलों के लिए क्या नियम है।