कैसरबाग बस अड्डे पर महिला यात्री की पिटाई
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कैसरबाग बस अड्डे पर महिला कर्मचारी द्वारा यात्री को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि पूछ- ताछ काउंटर पर जानकारी लेने आई युवती को महिला कर्मचारी ने ठीक से जवाब नहीं दिया। जब इसका विरोध किया गया तो उसके दौड़ा – दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों को महिला को रोका। इस मामले में शिकायत हुई और इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि कर्मचारी इन्क्वायरी पर तैनात नियमित महिला परिचालक फैजा फारूकी के साथ पहले ऐसे विवाद होते आए हैं। युवती ने उससे कहा कि जब आप सीट पर बैठी हैं तो बताना तो पड़ेगा। इतना सुनने के बाद वह अपना आपा खो बैठी। बाहर आ गई और बिना कुछ कहे युवती को मारना शुरू कर दिया। युवती भी इसके लिए तैयार नहीं थी। वह पीछे हटी और उसके बाद बाकी कर्मचारियों ने विभागीय महिला को रोका।
पहले आलमबाग पर हो चुकी ऐसी घटना
कैसरबाग से पहले आलमबाग बस अड्डे पर ऐसी घटना हो चुकी है। तब बस स्टेशन पर तैनात रहीं एसएसआई ज्योति अवस्थी ने एक यात्री को पीट दिया था। उस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ तक शिकायत हुई थी। इसके बाद ज्योति अवस्थी को वहां से हटा दिया गया था। इसके अलावा प्रयागराज रीजन की एक बस में संविदा परिचालक ने एक महिला यात्री की पीट दिया था। हालांकि तब तत्काल कार्रवाई करते हुए रोडवेज ने परिचालक अजीत सिंह की संविदा समाप्त कर दी थी ।