उत्तर प्रदेशराज्य
अवैध शराब पर रोक लगाने को नया टोल फ्री नंबर जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए टोल फ्री नंबर ‘18001805331’ के साथ पांच अंकों का एक नया टोल फ्री नंबर ‘14405’ भी जारी किया है।टोल फ्री नंबर को सभी देशी, विदेशी शराब, बीयर की दुकानों व माडल शाप पर अंकित कराया जाएगा, जिससे दुकानों पर होने वाली अनियमितता की शिकायत के साथ अन्य स्थानों पर अवैध शराब के संबंध में शिकायत तत्काल की जा सके।
आबकारी दुकानों पर ओवर रेटिंग, शराब की गुणवत्ता से छेड़छाड़, अनुज्ञापियों-विक्रेताओं व निरीक्षण करने वाले अधिकारियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने व शराब के उत्पादन से लेकर उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण शराब पहुंचाने के लिए विभाग फुटकर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा।