श्रावस्ती में बड़ा हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: श्रावस्ती तिराहे पर बुधवार की सुबह बेकाबू ट्रक सड़क किनारे लगी चाय-पानी की गुमटियों मे घुस गया। गुमटी से टकराने के बाद वाहन वही पलट गया। इसके नीचे दबे दो दुकानदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से दो बलरामपुर जिले के निवासी हैं। सुबह बौद्ध परिपथ पर बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक श्रावस्ती तिराहे पर सड़क किनारे लगी सब्जी व चाय-पानी की गुमटियों में घुस गया। दुकानों टकराने के बाद ट्रक वहीं पलट गया।
दुकान की सफाई कर रहे पान विक्रेता खरगूपुर निवासी दद्दन शुक्ल, बलरामपुर जिले के समदा निवासी दुकानदार संतोष पांडेय व दिल्ली से कमाई घर लौटे समदा निवासी राम मनोहर चौहान ट्रक की चपेट में आ गए। तीनों लोग ट्रक के नीचे दब गए। नवीन माडल थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बुलडोजर की मदद से ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी इकौना भेजा गया। यहां चिकित्सकों नेे तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।