देवरिया में बोलेरो नदी में गिरी- तीन की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी-करहकोल मार्ग पर खोपा के समीप अनियंत्रित होकर एक बोलेरो नाले में पलट गई। जिससे बोलेरो सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पहुंचाया गया। मरने वालों में दो गोरखपुर जनपद के निवासी हैं।
शादी में हिस्सा लेकर आ रहा था परिवार
एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी की शादी रविवार की रात थी। शादी में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर जनपद के थाना बेलघाट निवासी कैलाश सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र गब्बू सिंह, आनंद सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र अविनाश खोराबार थाना खोराबार जिला गोरखपुर, विश्वनाथ सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी करहकोल थाना एकौना, अतुल सिंह निवासी खोराबार बोलेरो से आए थे। हिस्सा लेने के बाद सोमवार की दोपहर बोलेरो से अपने घर जा रहे थे, अभी वह खोपा के समीप नाले के पुल पर पहुंचे थे कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नाले में गिर गई।
पानी ज्यादा होने के चलते सभी लोग बोलेरो में फंस गए। आसपास के लोग पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सभी को बाहर निकाला। तब तक कैलाश सिंह, आनंद सिंह, विश्वनाथ सिंह की मौत हो चुकी थी। अतुल सिंह की भी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर सीओ अंबिका राम समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।