लैपटॉप और टेबलेट के नाम पर भी ठगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को मुफ्त में टैबलेट, मोबाइल देने की घोषणा होने के साथ ही साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। अब इसी योजना के तहत वह छात्रों और युवाओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर मुफ्त लैपटाप और टैबलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर साइबर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और शातिरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

संदेश के साथ लिंक भेज रहे साइबर अपराधी
पिछले तीन दिन में शहर के तमाम युवाओं, छात्रों और छात्राओं के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से संदेश आया है। इसमें कहा गया है कि ‘गर्वमेंट इज गिविंग फ्री लैपटाप टू आल द स्टूडेंट्स आफ इंडिया। रजिस्टर योर नंबर आन पीएम लैपटाप एप टू गेट फ्री लैपटाप।’ इस संदेश के साथ ही एक लिंक भी भेजा गया है, जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई है। युवाओं के साथ ही तमाम पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों के पास भी ऐसा मैसेज आया है।