मंदिर के आयोजन का होगा लाइव प्रसारण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नवरात्र से लेकर विजयादशमी के दौरान गोरखनाथ मंदिर में होने वाले आनुष्ठानिक आयोजनों का आनलाइन प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण को लेकर मंदिर परिसर में जोरशोर से तकनीकी इंतजाम किया जा रहा है। चूंकि कोविड प्रोटोकाल के चलते सीमित संख्या में ही लोगों को आयोजन में सम्मिलित होने की अनुमति होगी, ऐसे में आनलाइन माध्यम से लोगों को आनुष्ठानिक प्रक्रिया दिखाने की तैयारी मंदिर प्रबंधन ने की है। यह प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। हालांकि किन-किन आयोजनों का लाइव प्रसारण होगा और किनका नहीं, इसका निर्णय अभी नहीं हो सका है। प्रबंधन के मुताबिक इसका अंतिम निर्णय गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे।
17 अक्तूबर को गोरखनाथ मंदिर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 17 अक्तूबर को गोरखनाथ मंदिर आएंगे। नवरात्र प्रतिपदा के दिन मंदिर स्थित अपने आवास के प्रथम तल पर मौजूद शक्तिपीठ में शाम पांच बजे कलश स्थापना कर मां भगवती की आराधना करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए शक्तिपीठ में एक कैमरा लगाया गया है। प्रतिपदा से विजयादशमी तक हर दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा। 23 अक्तूबर को निशा पूजन एवं हवन और 25 अक्तूबर को महानवमी मनाई जाएगी। महानवमी के दिन मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे कुवांरी कन्या और बटुक भैरव का पूजन कर उन्हें भोज कराएंगे। इसके लिए आयोजन स्थल पर प्रसारण के लिए तकनीकी इंतजाम किया जा रहा है।
विजय शोभायात्रा के आगे चलेगी कैमरा टीम
मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि 25 अक्टूबर को ही नवमी पूजा के बाद विजयादशमी के आनुष्ठानिक आयोजन भी किए जाएंगे। श्रीनाथजी की पूजा के बाद शाम चार बजे मानसरोवर मैदान के लिए विजय शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें भगवा रथ पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सवार रहेंगे। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए रथ के आगे एक गाड़ी कैमरा टीम की चलेगी। मानसरोवर रामलीला मैदान पर होने वाले तिलक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण के लिए वहां भी कैमरे और सीधे प्रसारण का इंतजाम किया जा रहा है