उत्तर प्रदेशराज्य

डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का भी हुआ सम्मान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। इस दौरान कोरोना काल में विशेष योगदान और गर्भवतियों के इलाज एवं ऑपरेशन में विशेष सहयोग करने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही पुलिसवालों के सहयोग को भी सराहा गया। ब्राउन हॉल में हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में रेनबो आइवीएफ सेंटर आगरा की निदेशक एवं साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ मीनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मेहरोत्रा का ‘देयर इज ओनली नाऊ’ विषय पर व्याख्यान हुआ। साथ ही जेआर तृतीय वर्ष डॉ. निशा गौतम को डॉ. पीएल महाराज मोस्ट ह्यूमेन रेजीडेंज मेडल दिया गया।

क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। इस दौरान कोरोना काल में विशेष योगदान और गर्भवतियों के इलाज एवं ऑपरेशन में विशेष सहयोग करने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

वहीं, विशेष योगदान के लिए सम्मानित हाेने वाले चिकित्सकों में डॉ. शुचि अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी, डॉ. माेनिका अग्रवाल, डॉ. वंदना सोलंकी, डॉ. नम्रता कुमार, डॉ. मंजूलता वर्मा, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. स्मृति अग्रवाल, प्रो. पुष्पलता शंखवार और प्रो. सीमा मेहरोत्रा शामिल रहीं। वहीं, सीनियर रेजीडेंस में डॉ. सादमा सिद्दीकी, डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. अदिति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका सिंह, डाॅ. नेहा वर्मा, डॉ. पूर्वी खत्री, डॉ. नमिता दोहरे, डाॅ. खुशबू पांडेय, डॉ. आकांक्षा शर्मा और डॉ. रेनू गौर को सम्मान पत्र दिया गया। स्टाफ नर्स शिल्पी वर्मा और नीतू यादव को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कर्मचारी प्रवीन और शायरा के विशेष योगदान को भी सराहा गया।

पुलिसकर्मियों की भी सराहना

समय-समय पर सहयोग देने वाले एवं मरीजों के हित के लिए प्रयासरत पुलिसकर्मियों के काम की भी सराहना की गई। इसमें प्रभारी निरीक्षक, चौक विश्वजीत सिंह एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button