बाइकों की आमने-सामने टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के साहूपुरी मार्ग पर बखरा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें नाथूपुर गांव के रहने वाले मोहम्मत सैफ (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मोहम्मद सैफ शुक्रवार की रात अपने दोस्त को मढि़या गांव में किसी शादी समारोह में छोड़ने के लिए बाइक से गए हुए थे। देर रात अकेले बाइक से वापस लौट रहे थे। बखरा गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इससे बाइक अनियंत्रति होकर पलट गई। वहीं युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे अचेत हो गए। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद पहुंचे राहगीरों को नजर पड़ी तो तत्काल पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम छाया रहा। सैफ गांव में ही मीट शाप चलाते थे। तीन बहन और दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी मौत से परिवार के रोजी-रोटी का सहारा छिन गया है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन रहा।