इन खिलाड़ियों रिटेन नहीं कर पाएगी मुंबई इंडियंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड का सामना किया। इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से पहले टी20 मैच में हारने के बाद भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दूसरे मैच के लिए दो बदलाव किए, क्योंकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया था और इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था। इसी के साथ ये तय हो गया कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मुंबई इंडियंस अगले साल के आइपीएल के लिए रिटेन नहीं कर पाएगी।
दरअसल, जैसे ही सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया तो वैसे ही वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए। किशन ने शानदार 56 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार की बारी नहीं आई। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की मुश्किलें सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने डेब्यू करते ही बढ़ा दीं। ये मुश्किलें ऐसी हैं कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन आइपीएल 2022 में अन्य टीमों के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले साल के आइपीएल के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ मेगा ऑक्शन आयोजित कर सकती है।
टूर्नामेंट को बढ़ाने के कारण बीसीसीआइ को मेगा ऑक्शन आयोजित करना पड़ेगा, क्योंकि आइपीएल में दो और टीमें शामिल हो रही हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएगी। आइपीएल के रिटेनशन नियम के हिसाब से एक आइपीएल फ्रेंचाइजी तीन ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, लेकिन आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक विदेशी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी आइपीएल ऑक्शन में रिटेन किया जा सकता है। ऐसे में इस सेनेरियो को देखते हुए लगता है कि मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिटेन करेगी और इशान किशन और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को ऑक्शन में भेजा जाएगा।