लखनऊ विश्वविद्यालय में नए अध्यापकों को मिलेगा पढ़ाने का मौका
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :
विश्वविद्यालय में अध्यापकों की घटती संख्या और विद्यार्थियों की बढ़ती तादाद के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए नए साल में 300 नए अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसमें करीब 180 स्थाई और 160 के करीब संविदा अध्यापकों की भर्ती होगी। सबसे पहले कॉमर्स और इंजीनियरिंग विभाग में भर्ती होंगी। जिसके बाद धीरे धीरे अन्य विभागों में भी अध्यापक नियुक्त होंगे। आवेदन प्राप्त केिए जा चुके हैं बहुत जल्द ही साक्षात्कार भी होंगे।
लविवि ने अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को अगस्त में शुरू किया था। जिसके तहत 180 स्थाई शिक्षक भर्ती किए जाने थे यह विज्ञापन किया गया था इसके साथ ही 160 के करीब संविदा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। पूरी प्रक्रिया लविवि के विशेष पोर्टल के जरिए की है । जिसमें कहीं भी अभ्यर्थी को परिसर में आने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि खासतौर पर कॉमर्स और इंजीनियरिंग जैसे विभागों में नए अध्यापकों की बहुत आवश्यकता है। कॉमर्स की मांग बहुत बढ़ गई है। इसलिए विद्यार्थी बहुत अधिक हैं। वहां पर हम सबसे पहले शिक्षकों की व्यवस्था करेंगे । यही नहीं इंजीनियरिंग का पहला फर्स्ट ईयर का बैच आने वाला है। जिसका अर्थ है करीब साढे 450 विद्यार्थी एकदम से बढ़ेंगे । उसके वहां भी हमको नए अध्यापक देने होंगे। इसलिए भर्ती प्रक्रिया को बहुत जल्दी समाप्त किया जाएगा। इसमें सबसे पहले संविदा भर्तियों को प्राथमिकता दी जा रही हैं। जिससे कि 160 से अधिक शिक्षक हमको मिल जाएंगे।