अमेठी DPRO सस्पेंड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:30 हजार घूस लेने के मामले में शासन ने शुक्रवार को अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO)श्रेया मिश्रा को संस्पेंड कर दिया है। घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस टीम के पकड़े जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शासन की कार्रवाई के बाद सीडीओ अंकुर लाठर ने एडीओ पंचायत भादर को डीपीआरओ का चार्ज सौंप दिया है।

जिले के बाजार शुकुल ब्लॉक के एक गांव में तैनात सफाई कर्मी सुशील कुमार का कई महीने का वेतन बकाया था। उसने डीपीआरओ पर आरोप लगाया था कि, वेतन का भुगतान करने के लिए महिला अधिकारी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। 17 जून को जब सुशील कुमार श्रेया मिश्रा के कार्यालय गया और रिश्वत दी। इस बीच उसने रिश्वत देते उनका वीडियो बना लिया था। जो अब सामने आया है। इसपर डीएम अरुण कुमार ने कहा कि, मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।