चुनाव की ड्यूटी में 37 कर्मचारियों की कोरोना से मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मतगणना की ड्यूटी के कारण जिले में 37 कर्मचारी संक्रमित हो गए, इससे उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन के सत्यापन में आवेदन सही मिलने पर आर्थिक सहायता वितरण के लिए संस्तुति शासन को भेजी गई थी।
जांच में सभी मामले सही पाए गए हैं जिसके बाद अब इनके परिवारीजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मतगणना के दौरान काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए। इलाज के दौरान कुछ लोग स्वस्थ हुए तो कुछ को जान से भी हाथ धोना पड़ा। सरकार ने चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोना संक्रमित हुए कर्मचारियों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने का फैसला किया था। इसको लेकर संबंधित विभाग व मृतक कर्मचारियों के आश्रितों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। निर्धारित अवधि में 60 आवेदन पत्र आए थे। जांच के दौरान 23 आवेदन पत्र मानक के अनुसार नहीं पाए गए। इसमें से कई कर्मचारियों की मृत्यु चुनाव ड्यूटी से एक माह बाद होने की पुष्टि हुई तो कई कर्मचारियों की मौत अन्य कारणों से हुई थी। ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच अलग-अलग स्तर से जांच कराई गई। डीएम मार्कण्डेय शाही ने जांच में सही मिले 37 आवेदकों को आर्थिक सहायता वितरण की संस्तुति की है। प्रत्येक कर्मी के आश्रित को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके लिए 11.10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है।