उत्तर प्रदेशराज्य

गोरखनाथ मंदिर की भव्यता पर मोहित हुए जनरल बिपिन रावत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अद्भुत, बेमिसाल, बहुत सुंदर। गोरखनाथ मंदिर को देख चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल (सीडीएस) बिपिन रावत के मुंह से सीधे तौर पर तो यह शब्द नहीं फूटे लेकिन इन शब्दों को उनके चेहरे के भाव बिन कहे ही बयां कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर रात्रि भोज के लिए मंदिर पहुंचे जनरल रावत ने परिसर के हर हिस्से को कौतूहल के साथ देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनके कौतूहल को शांत कर रहे थे और मंदिर के हर हिस्से की खूबी बता रहे थे।

जनरल रावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जब गोरखनाथ मंदिर पहुंचे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से निकलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया|

मुख्यमंत्री ने जनरल को कराया मंदिर परिसर का भ्रमण

जनरल रावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जब गोरखनाथ मंदिर पहुंचे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से निकलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री उन्हें लेकर सबसे बाबा गोरखनाथ के दरबार में गए, जहां जनरल रावत ने बाकायदा घुटने के बल बैठकर बाबा के चरणों में शीश नवाया। गुरु श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के मुख से गूंज रहे वेद मंत्रों के बीच जनरल ने पूरे विधि-विधान से गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। उसके बाद शुरू हुआ परिसर भ्रमण का सिलसिला।

रात्रि भोज में शामिल होने को मंदिर पहुंचे बिपिन रावत

मुख्यमंत्री जनरल रावत को लेकर मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों के दरबार गए, उन मंदिरों से जुड़ी आस्था की बारे में उन्हें जानकारी दी। मंदिर में जल रहे अखंड धूना के इतिहास के बारे में मुख्यमंत्री ने जनरल रावत को विस्तार से बताया। जनरल बारी-बारी से सभी ब्रह्मलीन महंतों के समाधिस्थल पर पर भी गए और उनके बारे में जानकारी लेकर नाथ पंथ से जुड़ी अपनी जानकारी को समृद्ध किया। करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर के भ्रमण के बाद जनरल रावत मुख्यमंत्री आवास के प्रथम तल पर पहुंचे, जहां रात्रि भोज का आयोजन था।

सामाजिक समरसता देख अभिभूत हुए रावत

मंदिर भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनरल बिपिन रावत को लेकर दिग्विजयनाथ स्मृति भवन भी गए। भवन के अंदर विभिन्न जाति-धर्म के गुरुओं की प्रतिमाओं को देखकर जनरल रावत अभिभूत हो गए। सामाजिक समरसता के प्रति नाथ पीठ का समर्पण उनके दिल को छू गया|

रामजन्म भूमि की स्मृति वाला सिक्का देकर हुई विदाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत की गोरखनाथ मंदिर से रामजन्म भूमि की स्मृति वाला सिक्का, अंगवस्त्र और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्मारिका देकर विदाई की।

Related Articles

Back to top button