दस दिन बाद हाई-वे पर फास्टैग के बिना वाहनों का प्रवेश बंद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : हाई वे पर चलने वालों के लिए अब सभी वाहनों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। दस दिन बाद किसी भी वाहन को बिना फास्टैग के नहीं निकलने दिया जाएगा। यही नहीं स्थानीय लाेगों के लिए मासिक 275 रुपये देने होते हैं, लेकिन उनको भी अपने वाहनों में फास्टैग स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा। उद्देश्य होगा कि पूरा रिकार्ड भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने पास रखना चाहता है। इसके लिए प्राधिकरण के अफसरों ने निर्देश दिए हैं कि सीतापुर व रायबरेली हाई वे पर वाहनों में फास्टैग लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए और नगद के लिए लगने वाली लाइनाें को कम किया जाए। 31 दिसंबर तक ही नगद काउंटर चलाए जाएंगे।
वहीं प्राधिकरण ने रायबरेली हाई वे पर केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को बताने के लिए बकायदा कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। यह कर्मी नगद पैसा देकर निकलने वाले लोगों को फास्टैग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कुछ इसी तरह सीतापुर हाई वे पर भी किया जा रहा है। उद्देश्य है कि एक जनवरी 2021 से बिना फास्टैग के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।