एमएलसी चुनाव की मतगणना आज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : उप्र विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट पर हुए चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को मतगणना होगी। मतगणना की उलटी गिनती शुरू होने पर सभी 45 प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर तक शिक्षक व शाम तक स्नातक सीट के रूझान मिलने शुरू हो जाएंगे।
उप्र विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए मेरठ समेत दोनों मंडलों के नौ जिलों में गत मंगलवार को क्रमश: 62.60 व 42.86 फीसद मतदान हुआ था। वहीं,मेरठ में क्रमश: 66.39 व 43.63 फीसद मतदान हुआ। चुनाव में कुल 45 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है। इनमें शिक्षक पर 15 व स्नातक पर 30 प्रत्याशी शामिल हैं। मतदान के बाद मंगलवार को मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों की मतपेटियां परतापुर कताई मिल में जमा करायी गई। यह कार्य पूरी रात चला। अब गुरुवार को सुबह आठ बजे से कताई मिल में मतगणना होगी।
मतगणना हाल में 14-14 टेबिल लगी
मतों की गणना के लिए मतगणना हाल में 14-14 टेबल लगायी गई हैं। इनमें एक टेबिल रिटर्निग आफीसर के लिए लगायी गई है। रिटर्निग आफीसर सम्बंधी टेबल पर मतगणना टेबुलेशन का कार्य किया जाएगा।
आठ किमी के क्षेत्र में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
मतगणना के चलते परतापुर कताई मिल क्षेत्र में आठ किमी तक शराब की दुकानें मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक बंद रहेंगी।