योगी का प्रदेश वासियो से आग्रह
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित लगभग सभी मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों ने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सभी इंटरनेट मीडिया हैंडल का प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा लगा लिया। इसके साथ ही उन्होंने और लोगों से भी प्रोफाइल पिक्चर बदलने का आग्रह किया है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा महाभियान में सहभागिता करते हुए आज मैंने अपने सभी इंटरनेट मीडिया पेज पर तिरंगा को डीपी बनाया है। आप सभी से आह्वान है कि इस अभियान में आप भी सहभागी बनें। जय हिंद!’आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाएगी। इसके तहत प्रदेशभर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। वहीं, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश में 4.5 करोड़ ध्वज फहराए जाएंगे