CBI आज पेश करेगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट-हाथरस केस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आज हाथरस केस की सुनवाई होनी है। कोर्ट में CBI अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी, जिस पर सबकी निगाहें हैं। हाल ही में CBI ने चारों आरोपियों का गुजरात में पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया है।
DM प्रवीण कुमार पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करेगी
लखनऊ खंडपीठ की डिवीजन बेंच सुप्रीम कोर्ट के 27 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में विवेचना की मॉनीटरिंग के लिए व दूसरा मृतका के अंतिम संस्कार के मुद्दे पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने हाथरस के DM प्रवीण कुमार पर भी टिप्पणी की थी।
ऐसे में क्या यह उचित नहीं होगा कि सिर्फ निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए, इन प्रक्रियाओं के दौरान उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए? इस पर राज्य सरकार के अधिवक्ता ने आज होने वाली सुनवाई पर सरकार का रुख स्पष्ट करने की बात कही थी।
चारों आरोपी अभी गुजरात के साबरमती जेल में
हाथरस केस के चारों आरोपियों को सोमवार को अलीगढ़ से गुजरात के गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ले जाया गया है। यहां सभी का लाई डिटेक्शन टेस्ट और नार्को टेस्ट होगा।
पुलिस ने रातों-रात कर दिया था अंतिम संस्कार
आनन-फानन में लड़की के शव को हाथरस लेकर आई पुलिस ने बिना किसी परिवार के सदस्य की मौजूदगी के अंतिम संस्कार कर दिया था।