उत्तर प्रदेशराज्य

सीतापुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :मिश्रिख मार्ग पर बुधवार की रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सवार कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रामकोट के लोधौरा गांव निवासी अंकुर श्रीवास्तव पुत्र हरीश श्रीवास्तव सीतापुर के इस्माइलपुर निवासी आलोक श्रीवास्तव की कार चलाता था। अंकुर बुधवार की रात 11 बजे सीतापुर से कार लेकर अपने गांव लोधौरा आ रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खड्ड में चली गई। सुबह राहगीरों के माध्यम से ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर भारी भीड़ लग गई। परिवार जन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार बाहर खिंचवाई और शव बाहर निकाला जा सका। थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर ने बताया कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी, जिसमें चालक की मौत हुई है। कार की गति काफी तेज रही होगी, इसके चलते वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

सीतापुर- मिश्रिख मार्ग पर लोधौरा गांव के पास बनी पुलिया के पास हादसा हुआ। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां से गांव की दूरी महज 400 मीटर है।

परिवार में मचा कोहराम

अंकुर के परिवार में पत्नी श्रद्धा और तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस है। हादसे के बाद परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल था। अंकुर तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई मोहित और सबसे छोटा भाई सौरभ श्रीवास्तव है।

गांव के पास ही हुआ हादसा

सीतापुर- मिश्रिख मार्ग पर लोधौरा गांव के पास बनी पुलिया के पास हादसा हुआ। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां से गांव की दूरी महज 400 मीटर है। यह संयोग ही कहा जाएगा कि अंकुर की हादसे में मौत अपने गांव के पास ही हुई।

Related Articles

Back to top button