लखनऊ से बिहार जाने वालों की राह होगी और आसान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एनओसी के पेच में फंसी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लखनऊ से मुजफ्फरपुर बस सेवा की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जाएगी। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद वाया लखनऊ बिहार के लिए भी एक बस चलाई जाएगी। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। एनओसी मिलने के साथ ही अगले हफ्ते से दोनों बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी। पहले लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच बस छठ पूजा पर शुरू होनी थी लेकिन एनओसी न मिल पाने की वजह से बस संचालित नहीं हो सकी थी। अब फिर से इस दिशा में कवायद शुरू की गई है। गया की साधारण बस सेवा से मिली बेहतर आय देख उत्साहित रोडवेज प्रशासन ने बिहार के लिए एक और नई बस शुरू करने का फैसला किया है।
एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि छठ पर्व पर बस शुरू नहीं की जा सकी थी। इसके लिए रूट भी तय किया गया था। लखनऊ से इसे शुरू किया जाना था। इसका रूट आलमबाग बस टर्मिनल वाया बाराबंकी, भिटरिया, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कसया, फाजिलनगर, तमकुही, बिहार पहुंचकर गोपालगंज, पिपराकोठी होते हुए मुजफ्फरपुर रखा गया है। मार्ग तय है। ट्रेनों की कमी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम प्रशासन लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच बस सेवा जल्द शुरू करने जा रहा है। लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच करीब 580 किलोमीटर की दूरी है। यह साधारण बस तकरीबन 12 घंटे में अपना रूट तय करेगी।