रेल परियोजनाओं पर खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इस साल के आम बजट में जहां अब तक रेलवे को सबसे अधिक 1.10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है, वहीं बजट में यूपी के हिस्से भी बड़ी रकम आई है। चार जोन के नौ रेल मंडलों वाले उत्तर प्रदेश को इस बार 8,576 करोड़ रुपये बजट का आवंटित किया गया है। यह यूपी में रेलवे को अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है।
उत्तर प्रदेश में इस समय 83 बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इनमें से 7143 किलोमीटर सेक्शन पर अमान परिवर्तन, नई लाइन बिछाने और डबलिंग का प्रोजेक्ट 96,697 करोड़ रुपये का है।
यूपी को रेलवे के संरक्षा समेत विकास के प्रोजेक्टों के लिए वर्ष 2009 से 2014 तक कुल 1109 करोड़ रुपये मिले। जबकि, 2014 से 2019 तक पांच साल में रेलवे को आधारभूत ढांचे में बदलाव के लिए 5278 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, जो कि वर्ष 2009 से 2014 तक मिले कुल बजट का 376 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 में 8403 करोड़ रुपये का बजट मिला, जो 2009-14 तक के बजट का 658 प्रतिशत अधिक है।
बलिया-आरा के बीच रेललाइन के लिए होगा सर्वे
बलिया से आरा के बीच 65 किलोमीटर लंबी नई ब्राडगेज रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे के लिए 65 करोड़ रुपये मिले हैंं।
अयोध्या स्टेशन और रूट को भी मिली जगह
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए नया अयोध्या रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नए अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 104.77 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसमें से रेलवे को इस वर्ष 50 करोड़ रुपये मिल गए हैं। वहीं, बाराबंकी से अकबरपुर तक 161 किलोमीटर के रेलखंड की डबलिंग और विद्युतीकरण का 1200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है।