उत्तर प्रदेशराज्य

रेलवे कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का असर खत्म होने के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन  अब एक बार फिर लोगों को भारत दर्शन कराएगा। इस टूर पैकेज में ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

                                24 अगस्त को रवाना होगी विशेष ट्रेन

इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद का साबरमती आश्रम, पर्ली वैजनाथ और बड़ौदा स्थत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण कार्यक्रम भी पैकेज में शामिल है। यह विशेष ट्रेन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक संचालित होगी। गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन में बैठने की सुविधा उपलब्ध है।

 क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि 12 दिन और 13 रात का यह टूर पैकेज है। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था रहेगी

Related Articles

Back to top button