आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जनपद के सीमावर्ती उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार भोर पहर पिकअप से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। कार सवार लोग दिल्ली से सोनौली जा रहे थे।
गुरुवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे पर बांगरमऊ के ग्राम रूरी रसूलपुर के निकट पंचर होने के कारण पिकअप खड़ी थी। चालक व परिचालक पिकअप का टायर बदल रहे थे। इस बीच दिल्ली से सोनौली नेपाल सीमा पर जा रहे लोगों की कार एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में पीछे से घुस गई। हादसे में कार चालक सतीश कुमार 42 पुत्र हरिशंकर निवासी विश्वकर्मा नगर, जिला शामली, केशनबाबू 59 पुत्र राजबहादुर अधिकारी निवासी दुमरे थाना बंछर जिला तनू नेपाल, 20 वर्षीय पुत्र, 25 वर्षीय ममता 25 पुत्री रतना निवासी कस्बा व थाना सादयो बाच्चो जिला काठमांडू नेपाल, प्रकाश सौनार 28 पुत्र अमरबहादुर निवासी कस्बा व थाना बिसायनी जिला स्याईजा नेपाल घायल हो गए।
सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और कार से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में चालक सतीश कुमार व केशनबाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया है कि राजस्थान से गाजर लादकर लखनऊ मंडी पिकअप जा रहा था।