उत्तर प्रदेशजीवनशैली

उत्तर प्रदेश में टूटे सभी रिकॉर्ड 6,233 नए पॉजिटिव केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच ने और तेजी पकड़ी तो रोगियों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे। रविवार को 1,39,454 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई तो उसमें से रिकॉर्ड 6,233 लोग संक्रमित निकले। यह अब तक की एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 26 अगस्त को राज्य में सर्वाधिक 5898 मरीज मिले थे। इसी प्रकार लखनऊ में भी 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 999 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। फिलहाल अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,25,632 पहुंच गया है। अब तक 1,67,543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 3,423 लोगों की मौत हो चुकी है। अब राज्य में 54,666 एक्टिव केस हैं। राज्य में अभी तक कुल 54.90 लाख लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 999 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 7,168 एक्टिव केस भी यहीं हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कानपुर में 3180 एक्टिव केस, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 2935 एक्टिव केस, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2551 एक्टिव केस और पांचवें नंबर पर 1778 एक्टिव केस वाराणसी में हैं।

यूपी में जो रिकॉर्ड 6233 मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ में 999, कानपुर में 300, प्रयागराज में 320, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 180, वाराणसी में 198, नोएडा में 107, बरेली में 151, मुरादाबाद में 157, झांसी में 96, अलीगढ़ में 187, मेरठ में 137, बलिया में 45, देवरिया में 84, सहारनपुर में 191, जौनपुर में 60, बाराबंकी में 143, अयोध्या में 105, रामपुर में 95, आजमगढ़ में 110, शाहजहांपुर में 58, कुशीनगर में 90, आगरा में 67, गाजीपुर में 54, महाराजगंज में 91, गोंडा में 51, हरदोई में 42, लखीमपुर खीरी में 121, बस्ती में 41, बुलंदशहर में 54, पीलीभीत में 40, मथुरा में 61, सिद्धार्थनगर में 32, उन्नाव में 26 नए मरीज मिले हैं। 

अगस्त में पॉजिटिविटी रेट 4.7 फीसद : यूपी में कोरोना वायरस का अगस्त महीने में पॉजिटिविटी रेट 4.7 फीसद रहा हैअभी तक प्रदेश में कुल 54.90 लाख नमूनों की जांच हुई है और 2.25 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक केंद्र द्वारा तय पांच प्रतिशत न्यूनतम पॉजिटिविटी रेट के मानक से भी यह कम ही है। प्रदेश में कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, महाराजगंज और कुशीनगर ऐसे जिले हैं जहां पॉजिटिविटी रेट तय मानक से ज्यादा मिला है। वहीं बागपत, महोबा, संभल व हमीरपुर में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट काफी कम है।

Related Articles

Back to top button