उत्तर प्रदेशराज्य

असलहा तस्कर के साथियों की तलाश

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को असलहा तस्करों के दो गिरोह पकड़े गए एसटीएफ ने विभूति खंड पुलिस की मदद से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 19 पिस्टल और 38 मैगजीन बरामद की गई थी। वहीं गोमती नगर पुलिस ने तीन असलहे और 49 कारतूस के साथ दो लोगों को दबोचा था। अब राजधानी पुलिस व एसटीएफ दोनों गिरोह में शामिल बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

लखनऊ एसटीएफ व राजधानी पुलिस गिरोह के तार जोड़ने में लगी। लखनऊ व आसपास के जिलों में छापेमारी संदिग्ध फरार।

प्रभारी एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, गिरोह में शामिल बदमाशों के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों ने अयोध्या और अंबेडकरनगर में असलहे की तस्करी करने की बात कबूल की है। पुलिस की टीम दोनों जिलों में दबिश दे रही है कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जो फरार हैं। उधर, इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार सिंह का कहना है कि बिहार से असलहा खरीदकर राजधानी लाने वाले गिरोह से कड़ी पूछताछ की गई है।

एसटीएफ ने 25000 के इनामिया जनार्दन उर्फ जेडी को उसके दो साथियों के साथ मंगलवार रात में गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 19 पिस्टल, 38 मैगजीन बरामद किए गए थे। वहीं गोमतीनगर पुलिस ने अवैध असलहा व मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पारा के नरपत खेड़ा निवासी कृपा नारायण और तुडियागंज निवासी शारुख हुसैन को पकड़ा था। पुलिस टीम अब दोनों गिरोह से असलहा खरीदने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button