उत्तर प्रदेशराज्य

सांवले रंग के कारण नहीं मिला था मॉडलिंग असाइनमेंट

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने कहा कि उत्तर भारत में अपने त्वचा के रंग को लेकर वह भेदभाव का शिकार हो चुकी हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके चलते उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट भी नहीं दिया गया थाl चित्रांगदा सिंह ने अपनी त्वचा के रंग को लेकर भेदभाव का शिकार होने की बात कही हैl उन्होंने यह भी कहा कि जब वह बड़ी हो रही थी, तब भी उन्हें इस प्रकार का भेदभाव झेलना पड़ा था और जब वह काम कर रही थी, उस दौरान भी वह इसका शिकार हो चुकी हैl

सांवले रंग के कारण नहीं मिला था मॉडलिंग असाइनमेंट

पिछले महीने चित्रांगदा सिंह ने इंस्टाग्राम पर कहा था कि वह भूरी है और खुश हैl अब अपने हालिया इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने कहा है कि त्वचा के रंग को देखकर भेदभाव किया जाता है लेकिन सभी लोग गोरा रंग देखकर काम नहीं देतेl

एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने कहा, ‘मैं एक लड़की के तौर पर भूरे रंग की त्वचा के साथ जीने का महत्व जानती हूंl ऐसी बात नहीं है कि लोग सीधे आपके मुंह पर ऐसी बातें कह देंगे, आप सिर्फ महसूस कर सकते हैंl मैं इस प्रकार के भेदभाव का शिकार खासकर उत्तर भारत में बड़ी होने के दौरानहो चुकी हूंl

चित्रांगदा ने आगे कहा, ‘मुझे मॉडलिंग असाइनमेंट में नहीं लिया गयाl मेरे करियर के शुरुआती दौर में स्पष्ट रूप से कह दिया गया था कि मैं सांवली हूं लेकिन इसी ऑडिशन को गुलजार साहब ने देखा और उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो में मुझे लियाl तब मुझे समझ में आया कि हर कोई गोरा रंग ही नहीं देखताl’ चित्रांगदा जल्द एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगीl उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी लिखे हैंl

Related Articles

Back to top button