वीर का सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देश की सीमा पर रक्षा करते करते कुर्बान हुए वीर सपूत बीएसएफ जवान शैलेंद्र कुमार वर्मा का सोमवार की देर रात शव कछौना क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव पहुंचा। बीएसएफ के जवान शव लेकर पहुंचे तो पूरा गांव शोक में डूब गया। तिरंगे में लिपटे शव के अंतिम दर्शन करने को भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को शवयात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की, भाइयों और स्वजन ने कंधा दिया तो शव लेकर आए बीएसएफ के जवानों ने अपने साथी को अंतिम विदाई दी फिर पूरे सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
दो फूल चढ़ाने को भी नहीं मिला समय : सीमा पर रक्षा करने वाले वीर सपूत को अंत समय दो फूल समर्पित करने का भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समय नहीं मिला। शैलेंद्र के अंतिम दर्शन करने समूचा क्षेत्र पहुंचा लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं आया। अंतिम संस्कार हो जाने के बाद विधायक रामपाल वर्मा व कोतवाल हंसमती जरूर गांव पहुंची।