उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षा निदेशालय पर घेराव और प्रदर्शन जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :69000 बेसिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर चल रहा घमासान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के तेवर देख मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है।

यूपी में 69000 बेसिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर चल रहा घमासान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 6 जनवरी 2019 को हुई थी जिसका परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया। भर्ती प्रक्रिया में अनंतिम चयन सूची 1 जून 2020 को जारी की गई जिसमें विभाग नियमों का ध्यान नहीं रखा। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दो चरण पूरे कर लिए गए हैं जिसके तहत इन अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा  है।

 

Related Articles

Back to top button