विश्वविद्यालय के हैरिटेज वॉक में दौड़ी विरासत
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन हैरिटेज वॉक में शहर-ए-लखनऊ की पुरानी विरासत भी दौड़ पड़ी। इक्का पर सवार नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला जहां पुरानी पोशाक में नजर आए तो कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय सूट पहने आधुनिक शहर की बदलती तस्वीर दिखा रहे थे। शताब्दी वर्ष समारोह की समन्वयक प्रो निशी पांडेय और नवाब मसूद अब्दुल्ला के साथ इक्का के पीछे बैठे और फिर शुरू हुई वॉक।

एक शानदार बग्घी और पीछे छात्र छात्राओं के साथ शिकच्छको का हुजूम। लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह सप्ताह के पहले दिन हैरिटेज वॉक विश्वविद्यालय के परिसर में गेट नंबर एक से शुरू हुई और लाल बारादरी तक पहुची। हैरिटेज वॉक में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यार्थी भी इस ऐतिहासिक पल को मोबाइल फोन में कैद करने से नहीं चूके। सभी ने बग्घी के सामने सेल्फी भी क्लिक की।
वॉक के दौरान सभी अतिथियों ने छात्रों से रुबरू हुए और लखनऊ के साथ विश्वविद्यालय की खूबियों को बखान किया। वॉक में शामिल लोगों में 100 वें वर्ष में शामिल होने का गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। इस महा-उत्सव में विश्वविद्यालय परिसर को बेहतरीन तरीके से सजाया गया।