उत्तर प्रदेशराज्य

राहुल गांधी के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कार्रवाई की मांग की

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने इस संबंध में दोनों सोशल नेटवर्किग साइट को पत्र भी लिखा है।

इसमें कहा कि राहुल गांधी ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है उससे नाबालिग पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर हो रही है

इसमें कहा कि राहुल गांधी ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है उससे नाबालिग पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर हो रही है। ऐसा कर उन्होंने पाक्सो कानून और जुवेनाइल जस्टिस  कानून का उल्लंघन किया है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आयोग ने इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट को तीन दिन में जमा करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि एनसीपीसीआर ने इससे पहले चार अगस्त को ट्विटर को पत्र लिखकर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को लाक कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button