उत्तर प्रदेशराज्य

पांच घंटे में ही गिरा का छज्जा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सामुदायिक शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। अभी दो दिन पूर्व इटियाथोक में शौचालय की छत गिर गई थी। अब तरबगंज में घटिया निर्माण के कारण छज्जा गिर गया। हैरत की बात तो ये है इस सामुदायिक शौचालय का ई-शिलान्यास उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 10 बजे किया था, दोपहर तीन बजे ही इसकी छत ढह गई। बता दें कि पंचायतीराज विभाग हर गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण की मुहिम चला रहा है।

गोंडा के तरबजगंज में सामुदायिक शौचालय का छज्जा पांच घंटे के अंदर ही ढह गया मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह 10 बजे वर्चुअल उद्घाटन किया था।

प्राथमिकता के आधार पर मानक के अनुसार स्थल चयन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है। चार यूनिट शौचालय के निर्माण पर 6.37 लाख व आठ यूनिट के शौचालय निर्माण पर 8.75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। गत दिनों इटियाथोक के श्रीनगर में एक निजी स्कूल में निर्माणाधीन शौचालय की छत गिर गई थी। सोमवार को तरबगंज के होलापुर गांव में शौचालय का छज्जा गिरने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह 10 बजे इस शौचालय का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराया गया है।

यहां के प्रधान व सचिव ने तरबगंज के एक ठेकेदार को निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीण पूर्व में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में प्रधान व सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, बात नहीं हो सकी। एडीओ पंचायत तरबगंज दामोदर शुक्ल का  कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। सचिव से रिपोर्ट मांगी जा रही है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button