टीकाकरण के लिए वरीयता सूची की जा रही तैयार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए खतरे के बीच लोगों को वैक्सीन आने की उम्मीद जगी है। विज्ञानियों के साथ ही डॉक्टर भी टेस्टिंग में लगे हुए हैं। देसी और विदेशी वैक्सीन के ट्रायल विभिन्न चरणों में चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए वरीयता सूची तैयार की जा रही है। सबसे ऊपर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ, फिर पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग, आखिर में आम जनता को रखा जाएगा। आमजन में भी वरिष्ठ नागरिक और छोटे बच्चों वरीयता दी जाएगी। सबसे पहले वह लोग देखे जाएंगे, जिनमें संक्रमण की आशंका सबसे अधिक है।
जिम्मेदारों की तय की जाएगी जिम्मेदारी
मधुमेह, गुर्दा, फेफड़ा, हृदय से संबंधित रोगी शामिल हैं। सूची की वरीयता शासन के अनुरूप फाइनल होगी, अधिकारी शासन की ओर से दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, ग्राम प्रधान, सामाजिक संस्थाओं और वालंटियर्स का सहयोग लिया जाएगा। शहर को विभिन्न जोन में बांटा जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र भी विभिन्न इकाई में वितरित होंगे। वैक्सीन के डोज से कोई भी न छूट सके, इसके लिए पूरी तरह से सत्यापन किया जाएगा। जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। आधार कार्ड के अलावा राशनकार्ड और वोटर आइडी कार्ड से सत्यापन किया जाएगा। वैक्सीन लगाने से पहले पूरी सूची तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन से लिस्ट मांगी जा रही है।
बोले अधिकारी
सबसे पहले फ्रंट लाइन में आने वालों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीयता सूची तैयार की जा रही है। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ, फिर पुलिस व प्रशासन से जुड़े लोग और फिर आमजन को वैक्सीन लगेगी। इसमें सीनियर सिटीजन, बच्चे और गंभीर रोगियों को वरियता दी जाएगी।