उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ मेट्रो का नया गो स्मार्ट कार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में महंगे किराए के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर लखनऊ मेट्रो अब हर किसी के लिए सुलभ बनने जा रही है। ‘सुपर सेवर’ कार्ड के जरिए इसमें यात्री किराए के दर को कम किया गया और अब दावा है कि इस पहल से बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को लखनऊ मेट्रो से जोड़े जा सकेगा। इस कार्ड से महज 1400 रुपए में 30 दिनों तक यात्री असीमित यात्रा कर सकते है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बड़े मंगल के दिन लखनऊ मेट्रो के इस ‘सुपर सेवर’ कार्ड का शुभारंभ किया। बैगनी रंग के इस नए ‘सुपर सेवर कार्ड’ से डेली और रूटीन पैसेंजर को बड़ी रियायत मिलनी वाली है। इसके अलावा अन्य यात्रियों के लिए भी इसमें कई विशेषताओं का दावा किया जा रहा है।