यूपी में कोरोना के एक्टिव केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा हो चुका है। यहां संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के अलावा मेरठ और आगरा जैसे शहरों में भी केस बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में 220 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 100 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं।
इसके बाद गाजियाबाद में 50 और लखनऊ में 21 पॉजिटिव मिले। वहीं, आगरा में 12 केस और बुलंदशहर में 5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और हमीरपुर में 3 – 3 नए केस आए हैं। यूपी में इस समय एक्टिव केस 1394 हैं। इस बीच गुरुवार को मेरठ में बुजुर्ग संक्रमित की मौत की भी पुष्टि हुई है।
प्रदेश में डेढ़ लाख से कम है डेली टेस्टिंग काउंट
यूपी में एक दिन में 1 लाख 15 हजार 352 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले मंगलवार को ही सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में डेली टेस्टिंग काउंट को बढ़ाकर डेढ़ लाख तक ले जाने के निर्देश अफसरों को दिए थे। सरकारी आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में अब तक 20 लाख 48 हजार 879 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।