उत्तर प्रदेशराज्य

यौन शोषण मामले में आरोपित 30 तक हिरासत में भेजा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :बच्चों के यौन शोषण और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के मामले में सीबीआइ द्वारा चित्रकूट में गिरफ्तार जेई की गुरुवार को बांदा की कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई। सीबीआइ की ओर से रिमांड की अर्जी दी गई, जिसपर बचाव पक्ष के वकील ने आपत्ति दावा पेश किया। सीबीआइ को जवाब दावा पेश करने का समय देते हुए 24 नंवबर बहस की तारीख तय कर दी गई है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपित जेई को 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

चित्रकूट के उप्र पर्यटक आवास गृह में ठहरी सीबीआइ टीम सुबह बांदा कोर्ट के लिए रवाना हुई। 

लंबे समय से इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में सीबीआइ ने दिल्ली से अनपरा के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया था। उससे जानकारी मिलने के बाद सीबीआइ ने डेढ़ महीने की जांच और 19 दिन साक्ष्य जुटाने के बाद चित्रकूट में सिंचाई विभाग के निलंबित अवर अभियंता रामभवन को गिरफ्तार किया था। उसे बुधवार को बांदा कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन सुनवाई गुरुवार तक टाल दी गई थी।

आरोपित जेई की वर्चुअल हुई पेशी

50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण के मामले और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने में आरोपित निलंबित सिंचाई विभाग के जेई रामभवन की बंदा के अपर सत्र न्यायाधीश पंचम रिजवान अहमद की कोर्ट में ऑनलाइन वर्चुअल पेशी हुई। सीबीआइ की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार ने रिमांड अर्जी दाखिल की। इसपर बचाव पक्ष के अधिवक्ता देव दत्त त्रिपाठी और अनुराग सिंह चंदेल की ओर से आपत्ति दी गई। आपत्तियों के निस्तारण के लिए कोर्ट ने रिमांड पर बहस की तिथि 24 नवंबर नियत कर दी |

Related Articles

Back to top button